नई दिल्लीः निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो फिर सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार अब ईपीएफ स्कीम (epf Scheme) में वेज सीलिंग लिमिट (wage Ceiling Limit) बढ़ाने का फैसला ले सकती है. इसे बढ़ाकर 15,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 21,000 रुपये तक किया जाएगा, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगी. केंद्र सरकार (Central Government) ने आखिरी बार साल 2014 में सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) बढ़ाने का फैसला लिया था. उस समय वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) 6500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये की गई थी.
मोदी सरकार (Modi Government) अब वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) बढ़ाने का निर्णय लेती है तो रिटायरमेंट और पेंशन सेविंग्स में कर्मचारी और कंपनी का कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा. इससे कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी बढ़कर आएगी. हालांकि, सरकार ने अभी इसे लेकर ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें चल रही हैं.
रिटायरमेंट के बाद बढ़कर मिलेगी पेंशन
कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) बढ़ती है तो ईपीएस (eps) में कंट्रीब्यूशन भी बढ़ जाएगा. इससे रिटायरमेंट कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन की राशि में इजाफा देखने को मिलेगा. आपको जानकर खुशी होगी कि कर्मचारी को बेसिक सैलरी का 12 फीसदी ईपीएफ में जमा किया जाता है. कंपनी भी ईपीएफ में 12 फीसदी तक का योगदान करती है.
इसमें 12 प्रतिशत में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस (eps) खाते में जमा होता है, बाकी ईपीएफ अकाउंट (epf account) में राशि जमा कर दी जाती है. अभी 15000 रुपये का 8.33 फीसदी हर महीने कर्मचारी के पेंशन खाते में जमा रहता है. इसके साथ ही वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit)
में इजाफा करके 21,000 रुपये होने पर इस खाते का 8.33 प्रतिशत उसके ईपीएस खाते (eps account) में जमा होगा. इस हिसाब से हर महीने कर्मचारी के ईपीएस खाते (eps) में 1749 रुपये जमा किया जाएगा. अभी 1250 रुपये का ईपीएस अकाउंट (eps account) में जमा किए जाते हैं.
10 वर्ष पहले इसकी लिमिट में हुआ था बदलाव
क्या आपको पता है कि दस वर्ष पहले वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) में संशोधन किया गया था. इस बीच महंगाई और इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसलिए इसमें सरकार को परिवर्तन करने की जरूरत है. अब वेज सीलिंग लिमिट (wage ceiling limit) में इजाफा किया गया है तो फिर कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में योगदान भी बढ़ जाएगा. हालांकि, अभी इस तरह की चर्चा चल रही हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.