Vastu Tips: बहुत सारे लोग ऐसे होते हैँ जो घर के साथ ऑफिस के डेस्क को बखूबी से डेकोरेट करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ। इसका असर सीधा उनके घर और ऑफिस के ऊपर पड़ता है और वहां कि एनर्जी पॉजिटिव बनी रहती है।

वैसे आमतौर में ज़्यादातर लोग ऑफिस के डेस्क पर क्लॉक, फ्लावर पॉट जैसी चीजों को रखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ। इसके पीछे का मुख्य कारण होता है कि वहां हरयाली बनी रहती है। साथ ही बतावरण भी पॉजिटिव रहता है। परन्तु कई सारे ऐसे कई सारे पेड़ पौधे भी होते हैँ, जिनके होने से जीवन में कई सारी दिक्क़तें भी बढ़ सकती हैँ।

ऐसे में जानिए कि ऑफिस के डेस्क में कौन से पौधों को भूल कर भी नहीं रखना चाहिए:

काटेंदार पौधे

वास्तु के मुताबिक यदि मानें तो ऑफिस डेस्क में कभी भी काटेंदार पौधों को नहीं रखना चाहिए। क्युंकि इसकी नुकिली पत्तियों से नकारात्मक शक्तियाँ दो गुना तक अधिक बढ़ सकती हैँ। साथ ही साथ स्ट्रेस और तनाव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

तुलसी का पौधा

सनातन में आय दिन तुलसी जी कि पूजा करने का विधि विधान है। इससे घर में सुख समृद्धि आती है। लेकिन बहुत से लोग बिना जानकारी के तुलसी के पौधे को ऑफिस के डेस्क के ऊपर रखते हैँ। ऐसा करना बिलकुल भी उचित नहीं होता है। वास्तु के मुताबिक मानें तो ऑफिस के डेस्क में कभी भी तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए। वहीं, इसके रख रखाव के ऊपर भी ध्यान देने कि बहुत ही ज्यादा होती है। इसका मुरझाना बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।

एलोवेरा का पौधा

एलोवेरा का पौधा अपने फायदे के लिए जाना जाता है। इसमें एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदेमंद तत्व पाए जाते हैँ। लेकिन इसे डेस्क में रखना बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। इसलिए भूल कर भी एलोवेरा को ऑफिस के डेस्क पर न रखें।