नई दिल्लीः आपको जानकर खशी होगी कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ-साथ हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) कुछ और भी क्वीन गदर मचा रही हैं. बाकी क्वीन्स में बात चाहें गोरी नागोरी (Gori Nagori) की हो या फिर रचना तिवाही और सुनीता बेबी (Sunita Baby) की. हम आपको सुनीता बेबी (Sunita Baby) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है.

क्या आपको पता है कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) के चाहने जमीं से आसमान तक खूब देखने को मिलते हैं. उनकी लोकप्रियता गांव से शहरों तक कितनी है, इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से ही लगा सकते हैं. इस बीच उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) कमाल के ठुमके लगा रही हैं, जिनकी चाहत में हर कोई पागल और दीवाना हो रहा है.

आपने उनके लटके-झटके नहीं देखे तो कुछ नहीं देखा. इस बीच सुनीता बेबी (Sunita Baby) के  ऊपर जमकर नोटों की बारिश डांस वीडियो में होती देख सकते हैं. वायरल वीडियो पूरा तीन मिनट का है, जहां सुनीता बेबी (Sunita Baby) काले सूट में एकदम शानदार व गजब दिख रही हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा.

सुनीता बेबी ने मचाया धमाल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके लटके-झटके हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं. काले सूट में वे एकदम बवाल मचाती जा रही हैं. आपने उनके यूट्यूब डांस वीडियो नहीं देखे तो कुछ नहीं देखा. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से अधिक बार देका जा चुका है.

वीडियो को अपलोड किए हुए करीब एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लगभग 50 कमेंट हो चुके हैं. कमेंट में सुनीता बेबी की तुलना सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से की जा रही है, जिनके लटके-झटके की तारीख करते लोग नहीं थक रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा नाइस डांस, सुनीता बेबी आपका कोई तोड़ नहीं. आपने उनके लटके-झटके नहीं देख लिए तो सच में पागल हो जाएंगे, जिनका हर कोई दीवाना हो रहा है.