नई दिल्लीः भारत में अब कई ऐसी गाड़ियां और बाइक्स हैं जो गांव से शहरों तक की सड़कों पर फर्राटा भरते दिख जाती हैं. खरीदारी को भी लोगों में काफी उत्साह बना रहता है. हम आपको एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से सेकेंड हैंड मॉडल Bajaj Platina 110 को खरीद सकते हैं. आप कौड़ियों के दाम सेकेंड हैंड मॉडल की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 110 मॉडल की. इसके पुराने मॉडल को ग्राहक ओनली 17,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका माइलेज भी एकदम शानदार है. इतना ही नहीं लुक और कंडीशन में भी नई को टक्कर देती नजर आती है. ग्राहकों ने इसकी खरीदारी का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना पड़ेगा.

Bajaj Platina 110 यहां से खरीदें

मार्केट में धमाका करने को तैयार Bajaj Platina 110 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस बाइक को बिक्री के हिसाब से olx पर पोस्ट किया गया है, जहां से ग्राहक खरीद सकते हैं. जो बाइक लिस्ट की गई उसका मॉडल साल 2011 है. अभी तक करीब 1.15 लाख किलोमीटर चली हुई है. स्टेयरिंग में एक तरफ शीशा भी लगा हुआ है.

सीट स्पेस भी काफी है. चार गियरबॉक्स हैं. अभी आवाज भी नई जैसी की तरह है. Bajaj Platina 110 तीसर मालिक के पास है. ग्राहक olx पर जाकर इसका सौदा कर सकते हैं. ऑनर से बात करके हो सकता है कीमत 17 हजार से भी कुछ कम हो जाए.

माइलेज कितना

Bajaj Platina 110 को वैसे भी माइलेज के लिए ही खरीदा जाता है. olx पर जिस मॉडल को लिस्ट किया गया उसका माइलेज भी 65 किलोमीटर प्रति लीटर है. मालिक द्वारा इतने माइलेज का दावा किया जा रहा है. एक मुश्त कीमत चुकाकर यहां से इसे खरीदकर घर ला सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप खरीदारी का मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.

शोरूम में कितनी कीमत?

Bajaj Platina 110 को खरीदने के लिए शोरूम में पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस मॉडल को शोरूम से खरीदने पर करीब 80,000 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bajaj Platina 110 पर ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है.