IPL 2025 Teams Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई टीमों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। जबकि कई टीम बिल्कुल ही फ्लॉप रही थी और उन्हीं में से कुछ टीमों ने आईपीएल सीजन 18 (IPL Season 18) के आगाज से पहले अपने हेड कोच को बदल दिया है। तो आइए एक-एक करके उन तमाम टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले अपने हेड कोच को बदलने का काम किया है।

IPL 2025 से पहले इन टीमों ने बदला अपना हेड कोच

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले जिन टीमों ने अपना हेड कोच बदला है उनमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) शामिल है। वहीं बाकी की सभी 6 टीमें अपने पुराने कोच के साथ ही कंटिन्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी अगले सीजन की शुरुआत में काफी समय बाकी है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि कई अन्य टीमें भी अपना कोच बदल दें।

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को अपना कोच नियुक्त किया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग की जिम्मेदारी हेमंग बदानी (Hemang Badani) संभालने वाले हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को हेड कोच का पदभार सौंपा है। राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग का जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) संभालते दिखाई देने वाले हैं।

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के हेड कोच

  • मुंबई इंडियंस – महेला जयवर्धने
  • चेन्नई सुपर किंग्स – स्टीफन फ्लेमिंग
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- एंडी फ्लावर
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स – जस्टिन लैंगर
  • राजस्थान रॉयल्स – राहुल द्रविड़
  • पंजाब किंग्स – रिकी पोंटिंग
  • दिल्ली कैपिटल्स – हेमांग बदानी
  • कोलकाता नाईट राइडर्स – चंद्रकांत पंडित
  • सनराइजर्स हैदराबाद – डेनियल विटोरी
  • गुजरात टाइटंस – आशीष नेहरा

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर टूटेंगे सब रिकॉर्ड, इस बार होगी इतने हजार करोड़ की बिक्री! जानिए अपडेट