Gold Price Update: कारोबारी सप्ताह का पहला ही दिन सोना ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया. सुबह से शुरू हुआ सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट का सिलसिला शाम होने तक जारी रहा, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला. 24 कैरेट वाला गोल्ड लुढ़कर 76840 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा. इसके अलावा सभी कैरेट वाले गोल्ड में गिरावट दर्ज की गई.

शाम होते-होते दोपर के अपेक्षा चांदी कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हुई. फिर भी किसी शख्स की घर में शादी होने वाली है तो सोने की खरीदारी का यह बढ़िया ऑफर है. आप नीचे ताजा रेट जान सकते हैं.

24,23,22,18, और 14 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत

देश के सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) गोल्ड का प्राइस (Gold Price) घटकर 76840 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके साथ ही 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) 76532 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी.

916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) 70385 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड का रेट (Gold Price) कम होकर 57630 रुपये पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) गोल्ड का रेट लुढ़कर 44951 पर रहा.

चांदी का भाव

कारोबारी सप्ताह शुक्रवार के मुताबिक, सोमवार को चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी गिरावट दर्ज की गई. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 90859 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत (Silver Price) 91130 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई थी.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोने के रेट

शुक्रवार की शाम सोमवार के अपेक्षा सोने की कीमत काफी अधिक रही थी. 24 कैरेट वाला गोल्ड 77383 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 77072, 22 कैरेट गोल्ड 70882 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 58037 रुपये 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 45269 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था.

कैसे जानें सोने की कीमत?

सर्राफा बाजार में सोना खरीदने से पहले इसके भाव की जानकारी आराम से प्राप्त कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी. इसके कुछ ही देर में ग्राहक को एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी दे दी जाएगी. ग्राहक ibja की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर रेट की जानकारी ले सकते हैं.