नई दिल्लीः आज के समय में पढ़े लिखे युवा सबसे पहले नौकरी करने की सोचते है। हालांकि हर किसी को नौकरी नहीं मिलती है। जिससे लोग बिजनेस करने की सोचते है। जिससे अगर आप उनमें से एक हैं, जो कोई छोटा बिजनेस शुरु की सोच रहे है, जिसमें निवेश को कम हो लेकिन होने वाली कमाई ज्यादा हो, तो यह जबरदस्त खबर आप के लिए है, क्योंकि आप को यहां पर ऐसे 5 बिजनेस की जानकारी मिल रही है, जो मालामाल कर सकते हैं।
देश में अब तो सरकार भी कोई करोबार शुरु करने के लिए मदद देती है। आप इनमें से कोई बिजनेस को शुरु करके कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। जिसे करने के लिए कुछ ज्यादा अनुभव की जरुरत नहीं होती है।
नमकीन या अचार बिजनेस
भारत में नमकीन और अचार को काफी मात्रा में खाया जाता है। आप मौसमी फलों को इकठ्ठा करके अचार बना सकते हैं। अचार बिजनेस करने के लिए लगभग आप के पास में ₹50,000 निवेश राशि होनी चाहिए। बता दें कि गांवों में बनें पारंपरिक आचार, पापड़ और मसालों की शहरी क्षेत्रों में काफी मांग होती है। आप घर में ही एक छोटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकते है। इसके लिए कम निवेश में भी आप काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप को हर महीने ₹20,000 से ₹30,000 की कमाई हो सकती है।
मॉडर्न चाय और स्नैक्स स्टॉल
आप ने जरुर देखा होगी कि बस स्टाप या रेलवे स्टेशन के आसपास बनी छोटी दुकानों पर जमकर भीड़ होती है। यहां पर लोग चाय पीते है और स्नैक्स खाते है। इसके साथ ही फास्ट फूड कॉर्नर भी खुब चलते है। इसके लिए किसी दुकान को किराय या एक टीन का डिब्बा बनवा सकते हैं। जिसकी लागत 20,000 रुपए तक आएगी। दुकान को महीने के किराय में मिल जाएगी, डेली के 1,000 से ₹2,000 कमा सकते हैं।
मशरूम फार्मिंग
देश में इस समय मशरूम व्यवसाय खूब किया जा रहा है। जिसे कम जगह में भी शुरू किया जा सकता है। इसे घर के छोटे कमरे या शेड में उगाया जा सकता है। बता दें कि मशरूम की खेती में ज्यादा खर्च नहीं आता और बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। इसके लिए कम से कम ₹50,000 होने चाहिए। जिससे जब मशरूम उगकर काटने पर होती है, तो कमाई ₹15,000 से शुरु होगी। एक बार में लगाने पर 2 से 3 बार मशरूम मिल जाती है।
मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरी शॉप
शहरों से लेकर अब गांवों में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों बढ़ गए है, जिससे जब ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों खराब हो जाते है, तो रिपेयरिंग के लिए दुकान पर लोग ले जाते है। जिससे इस शॉप खोलकर मोटी कमाई की जा सकती हैै। इसे सीखने के लिए आप को कुछ महीने का कोर्स करना है और फिर काम शुरु कर सकते हैं। आप को इसके लिए 1 लाख रुपए की जरुरत होगी और कमाई डेली की 1000 रुपए से 2000 रुपए जा सकती है।
गिफ्टिंग या प्रिंटिंग शॉप
आजकल गिफ्ट देने का चलन जोरों पर है, जिससे आप मांग के अनुसार कस्टम मग, टी-शर्ट, फ्रेम, फोटो लैम्प, शादियों, बर्थडे के लिए प्रिंटिंग शॉप खोल सकते हैं। जिसके लिए 1 लाख रुपए तक खर्च आ सकता है। कमाई महीने की 50,000 रुपए तक जा सकती है।