नई दिल्लीः आखिरकार भारतीय बाजार में सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी M9 को लॉन्च हो गई है। JSW-MG ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इसमें ऐसी-ऐसी जबरदस्त खासियतें दी है, जिसके बारे में लोग सोच नहीं सकते हैं। जी हां कंपनी ने पूरी फैमिली के यात्रा के लिए इसे खास बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लंबी रेंज तो मिलेगी ही साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स अन्य किसी गाड़ियों में नहीं मिलते है।
मार्केट में लोगों को काफी समय से सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी इंतजार था, जो अब JSW-MG के एमपीवी M9 के रुप में पूरा हो गया है। कंपनी ने बताया है कि इस ईवी की डिलीवरी 10 अगस्त से स्टार्ट होगी। अभी ग्राहक एक लाख रुपये में इसे बुक भी कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर से होगा।
नई MG M9 का डिजाइन
सामने से देखने पर नई MG M9 बहुत खास लगती है। यह गाड़ी लोगों को चलता फिरता घर नजर आता है। इस प्रीमियम ईवी में स्लीक और शार्प हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स मिलते हैं। स्लाइडिंग डोर्स और 19 इंच के एलॉय व्हील्स लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। कंपनी ने प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम से लैस किया है।
नई MG M9 में बैटरी और रेंज
नई MG M9 में बैटरी पैक भी बड़ा लगाया गया है, जिससे यह 90kWh का बैटरी पैक से फुल चार्ज में यह 548km की रेंज दे सकता है। ईवी में लगे सेटअप जिसकी मदद से 241bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसके वजह से पावर और पिकअप काफी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि नई नई MG M9 हैंडलिंग और राइडर क्वालिटी काफी जबरदस्त बनाई गई है, जिससे हाई स्पीड में भी बॉडी रोल महसूस नहीं होगा। और ड्राइवर के पूरे कंट्रोल में रहती है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
नई MG M9 में फीचर्स
जहां तक नई MG M9 के फीचर्स की बात है, तो अंदर के ओर इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट जो JBL के 13 स्पीकर के साथ है। इसमें लगा डॉल्बी साउंड आपको सिनेमा हॉल की तरह है। लंबी दूरी के कार में सीटों में मसाज की सुविधा दी गई है, जिसे सीट में दिए गये टच स्क्रीन से कंट्रोल कर सकते हैं। तो वही कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन, लेवल 2 एडास, 360 डिग्री कैमरा और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।