Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके पहले टेस्ट मैच में उसे बेहद ही शर्मनाक मिली थी। लेकिन उसका बदला उसने दूसरे टेस्ट मैच में ले लिया है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 152 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है और अब तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या पाकिस्तान टीम तीसरे टेस्ट मैच को जीत सकती है या नहीं।

क्या तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है पाकिस्तान टीम?

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर 1338 दिनों के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच जीता है। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान टीम तीसरा टेस्ट मैच भी जीत सकती है, क्योंकि पाकिस्तान के टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) तीसरे टेस्ट मैच में भी बिना प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए उतरने की कोशिश कर सकते हैं।

बिना प्लेइंग 11 में बदलाव किए उतर सकते हैं शान मसूद

दरअसल, पहले टेस्ट मैच में बेहद ही शर्मनाक हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे व तीसरे टेस्ट मैच से पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को ड्रॉप कर दिया था। जिसके बाद प्लेइंग 11 में कामरान गुलाम, साजिद खान और नौमान अली की एंट्री हुई है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने प्लेइंग 11 में एंट्री करने के साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से शान मसूद तीसरे टेस्ट मैच में भी इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं और अगर पाक टीम इसी प्लेइंग 11 के साथ उतरती है। तो उसके जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे।

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कामरान गुलाम ने 118 जबकि दूसरी में 26 रन बनाए थे। वहीं नौमान अली ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 11 और साजिद खान ने 9 विकेट लिए हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव होने के आसार न के बराबर है। मालूम हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जा सकता है। यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।

कुछ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।

यह भी पढ़ें: Sakari Naukari : नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट के लिए 100 से भी अधिक खाली पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन