Weather Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में लगातार तापमान का स्तर गिरने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) का भी प्रभाव कम हो गया है, जिससे ओडिशा और पश्चिम बंगालके कई हिस्सों में बारिश से राहत मिली है. तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में बारिश (Rain) होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी तापमान गिरने से सुबह-शाम की सर्दी शुरू हो गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department )ने देश के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने का अलर्ट जारी कर दिया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की आशंका जताई जताई है. आईएमडी के अनुसार, कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बिजली की चमक के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

आईएमडी (IMD) ने कहा है कि कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, मुंबई में अभी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी में यहां होगी सकती बारिश

आईएमडी (IMD)के अनुसार,चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर और मिर्जापुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके अलावा वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाज़ीपुर और आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

यहां बादलों की गरज के साथ होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग तमिलनाडु के सभी हिस्सों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया गया है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां वज्रपात और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है, है। शेष जिलों में वज्रपात और आंधी का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में भी पूरी तरह से चक्रवात ‘दाना’ (Cyclone Dana) का प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो गया है.