Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में आगामी 36 घंटे में एक बार फिर नए दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जिसकी वजह से कई जगह झमाझम बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है. उत्तर भारत में तापमान (Temperature) का स्तर गिरने से लोगों को सर्दी की एंट्री हो चुकी है. इसके अलावा पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) होने से सर्दी का स्तर बढ़ता जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से जीना दुश्वार हो रहा है. दूसरी तरफ से दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश (Rain) होने से तापमान के स्तर में कमी देखने को मिली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में 12 से 15 नवंबर यानी चार दिन तक बहुत भयंकर बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. बीते 23 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश(Rain) होने की संभावना जातई है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय में घने से बहुत घना कोहरा कोहरा रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.

आईएमडी (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल और माहे 9-15 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. तमिलनाडु में 9-15 नवंबर, केरल, माहे में 13-15 नवंबर, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 12 से 13 नवंबर में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 नवंबर और उत्तर पश्चिम पंजाब में 10 और 11 तारीख को भी कहोरा देखने को मिल सकता है.

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. राजस्थान, गुजरात में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियम और से ज्यादा बना हुआ है. मैदानी इलाकों में सबसे तापमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंडन में 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

तेलंगाना में भी 12 से 15 नवंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना में कई हिस्सों में 12 से 15 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग केंद्र की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 15 नवंबर के बीच राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.