नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली एक बार फिर वायु प्रदूषण (air pollution) के कहर से जूझ रही है. आसमान में धुंध और हवा में जहर की वजह से सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. ऑफिस, स्कूलों बाजारों में जाने वाले लोग भी मास्क लगाकर निकलने को मजबूर हैं. इसके अलावा उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो चुकी है, जहां तापमान (Temperature) गिरने से लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिण भारत की बात करें तो कई इलाकों में झमाझम बारिश ((Rain) हो रही है, जिससे लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर

इन दिन राजधानी दिल्ली व दिल्ली एनसीआर प्रदूषण (Pollution) और धुंध से स्थिति खराब होती जा रही है. जहरीली हवा लोगों की सांस पर अटैक कर रही हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 400 को छू गया. वायु प्रदूषण के प्रकोप के चलते लोगों की आंखों में चुभन और सीने में जलन वाली समस्या बनी है.

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक मैक्सिमम तापमान 3 से 4 डिक्री सेल्सियस तक अधिक रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किए जाने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में रात का तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रही है.

इन इलाकों में होगी तेज बारिश

आईएमडी (IMD) के अनुसार, बीते दिन गुरुवार को तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी भरने से स्थिति खराब हो गई. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बारिश का दौर 11 नवंबर तक जारी रहने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे में केरल के अलपुझा में 110 मिलीमीटर तो तमिलनाडु, पांडिचेरी और कराईकल में 90 मिलीमीटर तक बारिश (Rain) दर्ज की जाने की संभावना है. आगामी 24 घंटे के लिए अंडमान निकोबार, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है. यहां बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है.

उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक

आईएमडी (imd) की मानें तो उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में सर्दी अपनी उपस्थिति दे चुकी है. कई राज्यों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. सर्दी से बचाव को लोगों ने सुबह-शाम में गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.