नई दिल्लीः अमेरिका आम चुनाव (America Election)  में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बहुमत मिल गया. वे जल्द ही दूसरी बार देश के राष्ट्रपति (President) के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को बड़े अंतर से हराया. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बंपर जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है.

इस बार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मुस्लिम मतों का भी जमकर साथ मिला, जिससे विपक्ष के मुस्लिम विरोधी निति के आरोप भी धाराशायी हो गए. चुनाव में मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सभी देशवासियों का धन्यवाद किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narender Modi) ने भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत पर बधाई दी. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी की ट्रंप को जीत की बधाई

यूएस के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कार्ड एक बार फिर चल गया. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narender Modi) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते काफी मजबूत बताए जाते हैं.

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात

अमेरिका में ऐतिहासक जीत दर्ज करने के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद की कुर्सी संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं.

जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है. इस दौरान उन्होंने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की भी जमकर तारीख में कसीदे पढ़े. आगे उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी. मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं. आगे कहा कि अब हम कई युद्ध नहीं होने देंगे.