TVS Jupiter 125 Finance Details In Diwali: देशभर में Scooter की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली TVS Motor ने मार्केट में एक बड़ा धमाका कर रखा है. TVS Motor कंपनी की तरफ से अब Jupiter 125 सीसी वेरिएंट पर ऑफर मिल रहा है.

TVS Jupiter को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में उत्साह बना रहता है. आप ईएमआई प्लान (EMI Plan) के जरिए TVS Jupiter को खरीदकर घर ला सकते हैं. इस Scooter के फीचर्स और माइलेज भी एकदम गजब हैं जो लोगों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं. आप Scooter की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले ईएमआई प्लान (EMI Plan) की डिटेल जान सकते हैं.

TVS Jupiter Scooter के फीचर्स

TVS Jupiter Scooter 125 के फीचर्स और माइलेज हर किसी को पसंद आते हैं, जिसने बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा को टक्कर दी है. चर्चित TVS Jupiter Scooter के भारत में ड्रम अलॉय, डिस्क और स्मार्टकनेक्ट जैसे 3 वेरिएंट बेचने का काम किया जाता है. इनकी एक्स शोरूम, दिल्ली में कीमत क्रमश: 79,299 रुपये, 84,001 रुपये और 90,480 रुपये निर्धारित की है.

TVS Jupiter Scooter 125 में 124.8 सीसी का इंजन शामिल किया गया है. Scooter में 8.15 पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने का काम कर सकता है. 125 सीसी के माइलेज की बात करें तो 57 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसे माइलेज की वजह से भी मार्केट में काफी लाइ किया जाता है.

TVS Jupiter Scooter 125 पर ईएमआई प्लान की डिटेल

TVS Jupiter Scooter 125 को ईएमआई प्लान (EMI Plan) पर खरीदकर घर ला सकते हैं. ड्रम अलॉय का ऑन रोड प्राइस 93,626 रुपये निर्धारित किया गया है. TVS Jupiter Scooter को कुल 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. बाकी बची हुई रकम पर ग्राहकों को 73,626 रुपये लोन मिल जाएगा.

TVS Jupiter Scooter पर ग्राहकों को लोन 10 फीसदी ब्याज पर 3 साल के लिए मिलेगा. अगले 3 साल तक TVS Jupiter Scooter पर 2,376 रुपये की ईएमआई (EMI Plan) भरने की जरूरत होगी, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लोन पर 12,000 रुपये का आपको ब्याज देना होगा.