नई दिल्लीः उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है, जिससे लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है. लगातार गिरते तापमान (temperature) और छाए घने कोहरे के बीच बड़ी मुसीबत बनी हुई है. पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी (snowfall) से हर कोई परेशान है. जिससे मैदानी हिस्सों में सर्द हवाओं ने खून जमाने वाली सर्दी का एहसास कर दिया है.

रात में सोते वक्त लोग रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिन में अलाव जलाकर सर्दी से पीछा काट रहे हैं. हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान माइनस में चल रहा है. कश्मीर में डल झील जमने लगी है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहीं बर्फबारी (snowfall) तो कहीं कड़ाके की सर्दी व बारिश (rain) होने की संभावना जताई है.

इन हिस्सं में कड़ाके की सर्दी की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने दिल्ली से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. आईएमडी (imd) ने हरिायाणा के पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और भिवानी में तापमान गिरने से कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. रोहतक, चरखी दादरी, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र और कटहल में खून जमाने वाली ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है.

इसके साथ सिरसा, फतेहाबाद और पंचकुला शामिल है। यहां तेज हवाओं के कारण तापमान (temperature) में कमी देखने को मिल सकती है. वहीं, यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और मुरादाबाद में सर्द हवा के साथ जीना दुश्वार हो सकता है.

ज्योतिबा फुले, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर और बहराइच में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

यहां शीतलहर बने आफत

आईएडी (imd) के अनुसार, राजस्थान के 7 जिलों चूरू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और करौली में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. बाकी जगह भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल सकता है.

इन हिस्सों में बारिश की संभावना

आईएमडी (imd) के तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी और विरुधुनगर में बादलों की गरजे के साथ तेज बारिश (rain) हो सकती है. इसके अलावा थेनी और डिंडीगुल में भी बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) का दौर जारी रह सकता है. कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.