Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो काफी लम्बे अरसे से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाए हुए हैं। हालांकि अब उन खिलाड़ियों की छटनी शुरू हो सकती है और उन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो विराट कोहली का काफी खास है।

लेकिन अब आगे उसका टीम इंडिया (Team India) से जुड़े रह पाना काफी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो जल्द ही टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है।

यह खिलाड़ी हो सकता है Team India से ड्रॉप

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं, जो कि बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके हैं। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप किया जा सकता है

कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं मोहम्मद सिराज

मालूम हो कि साल 2024 में मोहम्मद सिराज ने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने कुल 19 विकेट ही चटकाए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट लिए थे। उसके बाद से अभी तक किसी भी सीरीज में उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है और इसी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर

मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 56 पारियों में उन्होंने कुल 80 विकेट चटकाए हैं। इस बीच एक पारी में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 6 विकेट रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते हैं या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें: “उसे जरूर लाना… ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा से की इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका देने की अपील