India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए सभी भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले सकती है।

हालांकि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी पिता बन गए हैं, उनके घर एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके घर नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है।

इस खिलाड़ी के घर हुई नन्हें मेहमान की एंट्री

दरअसल, जिस खिलाड़ी के घर नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं। सरफराज खान के घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है।

सरफराज खान ने बीते साल की थी शादी

बता दें कि सरफराज खान ने बीते साल जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली रोमाना जहूर से शादी और उनकी पत्नी ने 21 अक्टूबर को एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है। मालूम हो कि यह समय सरफराज खान के लिए काफी अच्छा चल रहा है। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था और अब उन्हें पिता बनने की सबसे बड़े खुशी मिल गई है।

ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि उनका यह बेबी बॉय उनकी किस्मत में और क्या-क्या खुशियां लाता है। खबरों की मानें तो सरफराज खान को टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह देने का फैसला कर लिया है। ऐसे में अगर वह उस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन का परमानेंट सदस्य बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली खरीद लाएं Honda का शानदार स्कूटर, कम कीमत में देता है कमाल के फीचर्स और शानदार डिज़ाइन