Pensioners Pension Life Certificate: अगर आप केंद्रीय या राज्य पेंशनर्स हैं तो फिर अब जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. पेंशनर्स का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं तो जल्द ही जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करवाना होगा. जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा नहीं करवाया तो फिर पेंशन का पैसा अटक सकता है, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा होने पर बकाया अमाउंट पेंशन (Amount Pension) की राशि अकाउंट में आ जाएगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सरकार की तरफ से योजना के तहत पेंशन पाने के लिए पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने की जरूरत होगी. आप पेंशनर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की जरूरत होगी. पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeewan Pramaan Portal) के माध्यम से भी यह काम करवा सकते हैं.

जानिए क्या कहता है नियम?

सरकार की तरफ से बनाए गए नए निय के अनुसार, 60 वर्ष से 80 साल की आयु वाले प्रत्येक पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराना होगा. इसके साथ ही 80 वर्ष के सुपर सीनियर पेंशनर को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच में ये सर्टिफिकेट जमा कराना होता है. किसी वजह से तय तारीख तक पेंशनर्स इस कागज को जमा नहीं कर पाए तो फिर पेंशन का लाभ नहीं मिल सकेगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा.

जानिए किन तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र?

पेंशनर्स सीधे बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) जाकर जीवन प्रमाण (Life Certificate)पत्र जमा करने की जरूरत होगी.
इसके बाद उमंग ऐप की सहायता से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होगा.
फिर चेहरा पहचान प्रणाली के जरिए आसानी से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की जरूरत होगी.
इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल से डिजिटल रूप में सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत होगी.
बैंक की डोर स्टेप सर्विस के जरिए घर बैठे यह सुविधा आराम से मिल जाएगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
आप आधार कार्ड की सहायता डिजिटल रूप में प्रमाण पत्र जमा करने का काम किया जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि पेंशनर्स के लिए सरकार की तरफ से आए दिन नए नियम बनाए जाते रहते हैं. इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा. अगर आपने तय नियमों का पालन नहीं किया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.