T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इंडियन टीम ने इस ट्रॉफी तक दोबारा पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।

भारत ने अपनी पहली ट्रॉफी 2007 में जीती थी। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) बैक टू बैक दो ट्रॉफी जीत सकती है। यानी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा जमा सकती है।

T20 World Cup 2026 जीत सकती है भारतीय टीम

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने में अभी 2 साल बाकी है। लेकिन भारतीय टीम का दबदबा अभी से देखने को मिल रहा है और टीम इंडिया का यह टूर्नामेंट जीतना ऑलमोस्ट तय माना जा रहा है। दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। साल 2024 में खेले तमाम टी20 मुकाबलों में उसे सिर्फ एक में हार मिली है।

इस समय भारत की टी20 टीम में शामिल सभी खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में हैं और बेहद ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में हुई भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला और इस बीच कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने व टूटे। इनमें से कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो टी20 क्रिकेट में पहली बार देखने को मिले। यही कारण है कि भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के विजेता बनने की बात कही जा रही है।

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के चैंपियन बनने के आसार इसलिए भी काफी ज्यादा हैं, क्योंकि इसका आयोजन भारत में हो सकता है। चूंकि इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। अगर भारत एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा कर लेती है, तो यह काफी बड़ी बात होगी और टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन जाएगी, जिसने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तीन बार अपने नाम की हो।

यह भी पढ़ें:Bihar Sauchalay Anudan Yojana 2024: सरकार गरीबों देगी 12000 रुपये की राशि, जल्द करें यह काम