Success Story of IPS Kuhu Garg : हर साल दस लाख से भी अधिक अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में बैठते हैं लेकिन बहुत कम उम्मीदवार ही इसे क्वालीफाई कर पाते हैं। बहुत उम्मीदवार जीवन में भरी कठिनाइयों के बावजूद भी अपने लक्ष्य को पाने की पूरी कोशिश करते हैं। वे अभ्यर्थी कभी हार नहीं मानते हैं।

यूपीएससी परीक्षा में वही उम्मीदवार सफल हो पता है जो अपनी पढ़ाई में खूब मेहनत करता है। यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने वाली उम्मीदवार है जिनका नाम कुहू गर्ग है। यह महिला UPSC में अब आईपीएस बन चुकी हैं। इन्होने यूपीएससी परीक्षा में 178th रैंक हासिल की है। इन्होने यूपीएससी मेंस की परीक्षा 16 घंटे अपनी पढ़ाई को दीं। कुहू एक बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। कुहू ने अब तक 56 नेशनल और 19 इंटरनेशनल पदक हासिल किया है। आइये इस कॉन्टेंट में Success Story of IPS Kuhu Garg के बारे में जानते हैं।

IPS Kuhu Garg Biography

कुहू गर्ग उत्तराखंड में देहरादून की रहने वाली हैं। वह पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं। कुहू के पिता 1989 बैच के एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं। कुहू ने अपनी शुरूआती शिक्षा देहरादून के सेंट थॉमस कॉलेज से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के SRCC कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। वह एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। कुहू जब नौ वर्ष की थीं तभी से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। कुहू ने अब तक 56 नेशनल और 19 इंटरनेशनल पदक हासिल किये हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जितना शुरु कर दिया था। वो वुमेंस डबल्स और साथ ही मिक्स्ड डबल्स में भी खेल चुकी हैं।

Success Story of IPS Kuhu Garg
Success Story of IPS Kuhu Garg

Success Story of IPS Kuhu Garg

कुहू के घुटने में चोट आ गयी थी। उनकी घुटने की बड़ी सर्जरी हुई थी इस कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। कुहू ने इस मौके का उपयोग किया। उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरु कर दी। वह अपनी तैयारी के दौरान रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। प्रिलिम्स परीक्षा के लिए उन्होंने प्रतिदिन 12 से 13 घंटे अपनी पढ़ाई को दी। इसके अलावा मेंस परीक्षा के दौरान उन्होंने 16 घंटे अपनी पढ़ाई को दिया। इतनी कठिन मेहनत का फल इनको अवश्य मिला। कुहू गर्ग ने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC परीक्षा क्वालीफाई कर ली और देशभर में उन्होंने 178th रैंक हासिल कीं।