Sarkari Exam : UPSC Geo-Scientist Prelims Exam 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। जो भी अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन किये थे, वो UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर शेड्यूल डाउनलोड कर के देख सकते हैं।

आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक, चयन प्रक्रिया के द्वारा दोनों ऑब्जेक्टिव पेपर्स की परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आइये आगे UPSC Geo-Scientist Prelims Exam 2025 के शेड्यूल को डाउनलोड करने के स्टेप और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

UPSC Geo-Scientist Prelims Exam 2025 : 9 फरवरी को होगी परीक्षा 

संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारम्भिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट में पेपर I (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी। जब की दूसरी शिफ्ट में पेपर II (स्ट्रीम-विशिष्ट विषय) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

प्रेलिम्स परीक्षा में दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं, यह पेपर कुल 400 अंक के होते हैं। सभी कैंडिडेट्स के लिए यह पेपर सामान्य प्रकार का है। पेपर फर्स्ट को सामान्य अध्ययन कहा जाता है, जबकि पेपर सेकंड में भू-विज्ञान, भूभौतिकी, केमिस्ट्री से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

UPSC Geo-Scientist Prelims Exam 2025 Schedule : शेड्यूल डाउनलोड करने के तरीके

कैंडीडेट्स नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप से UPSC Geo-Scientist Prelims Exam 2025 Schedule डाउनलोड कर सकते हैं।

1- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।

2- फिर आपको टूलबार में ‘परीक्षा टैब’ पर क्लिक करना होगा।

3- इसके बाद आप यूपीएससी संयुक्त भू वैज्ञानिक प्रारम्भिक परीक्षा 2025 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक कर दें।

4- फिर आपके स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में शेड्यूल के साथ एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।

5- उम्मीदवार इस शेड्यूल को डाउनलोड करके, प्रिंट आउट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को विजिट कर सकते हैं।

Official Website : Click Here