Sarkari Exam : UPPSC PCS Prelims 2024 Exam Date घोषित कर दिया गया है। यूपीपीएससी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में और राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किये गए केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा। वहीं यूपीएससी विभाग ने आरओ / एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के तारीख में घोषित कर दी है। देश के लाखों युवा इस परीक्षा डेट की बेसब्री से इन्जर कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UP PCS Prelims 2024 की और RO/ARO भर्ती की परीक्षा डेट को घोषित कर दिए हैं। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा 7 से 8 दिसंबर, 2024 को होगी।  यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा डेट के साथ ही RO/ARO की परीक्षा डेट भी घोषित कर दी गयी है। UP PCS प्रारम्भिक परीक्षा 7 व 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगी। उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in को विजिट कर सकते हैं।

UPPSC RO/ARO Prelims Exam Date 2024 : 22 दिसंबर को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा – 2023 का आयोजन 22 और 23 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। 22 दिसंबर, 2024 को RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और यह परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 23 दिसंबर, 2024 को RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। UPPSC RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा के लिए 10.76 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

UPPSC Prelims 2024 Exam Date

ऐसा पहली बार हुआ है की UPPSC के द्वारा एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। आयोग के मुताबिक, यदि एक पाली में 5 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को अनेक पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इन दोनों परीक्षाओं के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की कुल संख्या 16.52 लाख से भी अधिक की है।

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024 

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र दिसंबर के पहले ही सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि आयोग की तरफ से इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की तारीख को अभी जारी नहीं किया गया है।

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

UPPSC PCS Prelims 2024 Exam Date : Click Here

UPPSC RO/ARO Prelims 2024 Exam Date : Click Here