नई दिल्लीः पुराने जमाने में दमदार बाइक्स में गिने जाने वाली New Rajdoot 350 मार्केट (Market) में मार्च 2025 तक लॉन्च होने वाली है. New Rajdoot 350 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. इस बाइक के फीचर्स भी एकदम शानदार रहने वाले हैं जिसे खूब पसंद किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर अफवाहों की मानें तो इसमें कई आधुनिक तकनीकी शामिल की जा सकती हैं.

Rajdoot के पहले मॉडल ने भी गांव से लेकर शहर तक तहलका मचाया था. पहले के मुकाबले New Rajdoot 350 का माइलेज भी काफी ज्यादा रहने की संभावना है. हालांकि, बाइक का वजन कुछ कम रह सकता है. इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield से होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है.

New Rajdoot 350 के फीचर्स

New Rajdoot 350 बाइक को आधुनिक फीचर्स से लैस किया जा सकता है. इसका इंजन और माइलेज भी एकदम शानदार रहने की उम्मीद है. New Rajdoot 350 बाइक में हमें 349.86 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा. यह डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आ सकता है. New Rajdoot 350 में 18.86 bhp की पावर में 9760 का आरपीएम तथा 15.87 nm पर 7800 का आरपीएम जनरेट करेगा.

बाइक के माइलेज की बात करें तो 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहने की उम्मीद है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर भी शामिल किए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रिप मीटर जैसी सभी इंर्पोटेंट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

New Rajdoot 350 की कितनी रहेगी कीमत

New Rajdoot 350 की कीमत भी काफी लिमिट में रहने की संभावना है. कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के अनुसार, New Rajdoot 350 बाइक की शुरुआती कीमत कीरीब 1,48,650 के करीब रहने की संभावना है. कंपनी की तरफ से सेल बढ़ान के लिए शुरू में ईएमआई प्लान भी लोगों के लिए चलाने का काम किया जा सकता है. इस प्लान पर कम पैसा जमाकर आप भी घर ला सकते हैं.

Note: जानकारी के लिए बता दें कि New Rajdoot 350 की लॉन्चिंग की खबर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों के आधार पर पब्लिश की गई है. कंपनी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. Bharat Timesbull.com ने आपको जानकारी देने के लिए यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रम में डालना नहीं है.