Vastu Tips: अगर आप वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो आपको ये भी पता होगा कि गुलाब कि पंखुड़ियाँ क्या अहम किरदार निभाती हैँ। इसके पीछे का कारण है कि आज के समय प्रत्येक व्यक्ति ये चाहता है कि उसके घर का वातावरण शुद्ध रहे और यहाँ पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।

घर के माहौल को तरोताज़ा बनाए रखने के लिए लोग अक्सर बाजार से कई तरीके कि वस्तुएँ भी लेकर के आते रहते हैँ, लेकिन इन परफ्यूम कि खुशबू ज्यादा देर तक घर में नहीं टिक पाती है। ऐसे में आज हम एक सिंपल से वास्तु शास्त्र में बताए गए तरीके के बारे में बतायेंगे। इस तरह से अगर आप अपने घर में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करेंगे, तो घर में खुशियाँ दिन दो गुना रात चौगुना बढ़ती चली जाएंगी और घर भी पूरे दिन महकता हुआ रहेगा।

सबसे पहले सुबह सुबह उठकर आपको ताजे गुलाब के पंखुड़ियों को एक कांच कि कटोरी में एकदम फ्रेश वाटर में भरकर के डाल देना होगा। फिर उस कटोरी को ऐसे स्थान पर रख दें, जहां से फ्रेश हवा आती जाती रहती हो। इस पॉजिटिव हवा से ये होगा कि फ्रेश हवा पूरी तरह से घर में फ़ैल जाएगी और इसकी खुशबू से आपका घर भी महक उठेगा।

वहीं, आप अपनी इच्छानुसार गुलाब कि पंखुड़ियों से भरी इस कटोरी को अपने घर के पूर्व दिशा कि ओर भी रख सकते हैँ। ये तो आप सभी जानते हैँ कि फ्रेश गुलाब कि पंखुड़ियाँ घर में चारों ओर पॉजिटिविटी फैलाती हैँ। इसकी नेचुरल महक से आपको किसी भी केमिकल युक्तत प्रोडक्ट कि जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका घर पूरे दिन तरो ताज़ा मेहकता हुआ ही रहेगा। वहीं, वास्तु के अनुसार मानें तो आपको घर के मुख्य दरवाजे के पास इसे रखना चाहिए।

मुख्य द्वार में रखने से माँ लक्ष्मी जी सहित धन के देवताओं कुबेर जी को भी गुलाब के पंखुड़ियों कि हल्की भीनी – भीनी महक बहुत ही ज्यादा पसंद है। ऐसे में माँ लक्ष्मी जी और कुबेर भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा। साथ ही साथ अगर धन से जुड़ी किसी आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैँ तो ये समस्या भी दूर हो जाएगी।