Rishabh Pant: जब कभी भी दुनिया के सबसे बदकिस्मत खिलाड़ियों की बात की जाएगी तो उनमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी जरूर लिया जाएगा, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे सात बार टेस्ट क्रिकेट में शतक से चूक गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी 99 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं।

99 रन के स्कोर पर आउट हुए Rishabh Pant

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी पीछे दिखाई दे रही थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया और उन खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी हैं। पंत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 99 रन बनाए वह शतक पूरा ही करने वाले थे। लेकिन विल ओरौर्के की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे।

इस दौरान 99 के स्कोर पर आउट होते ही उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो 90 से 100 के बीच में आउट हुए हैं। वहीं वह भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो 90 से 100 के बीच सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं। मालूम हो कि 90 से 100 के बीच आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जो कि टेस्ट क्रिकेट में 10 बार शतक से चुके हैं।

7 मौके जब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 90 से 100 के बीच आउट हुए

  • 92 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
  • 92 बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद, 2018
  • 97 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2021
  • 91 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
  • 96 बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2022
  • 93 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2022
  • 99 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukari : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एडजेक्टिव के खाली पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन