कीड़े मकोड़े और मच्छरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। वहीं, आय दिन डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के केसस जिस तरह से बढ़ रहे हैँ, वो काफी ज्यादा चिंता करने वाले हैँ। घर में ढेरों समस्यायों को ध्यान में रखने के बावजूद एक चीज जो अक्सर दिमाग़ से निकल जाती है कि मच्छरों से खुद को कैसे सुरक्षित रखें। वैसे तो कई तरह के केमिकल युक्त चीजें आजकल बाजार में आ गई हैँ, जिनके इस्तेमाल से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन कहीं न कहीं इनके खतरनाक साइड इफ़ेसेट्स भी हैँ। ऐसे में आज हम आपको कुछ नेचुरल चीजों के बारे में बतायेंगे जो मच्छरों के आतंक को खत्म करने में काफी हद तक मदद करेंगे।

जानिए इन पौधों के बारे में:

गेंदे का पौधा

गेंदे का पौधा न केवल घर कि ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है। खूबसूरत तो ये है ही लेकिन क्या आपको पता है कि अगर इस पौधे को आप बालकनी में लगा देते हैँ तो ये मच्छरों पर काफी हद तक रोक लगा देता है। इसके पीछे कि वजह है कि इनके फूलों से उन्हें एलेर्जी होती है। ऐसे में आप भी यदि परेशान हैँ तो घर में गेंदे के फूल को जरूर लगाएं।

लेमन ग्रास का पौधा

लेमन ग्रास कि भीनी भीनी सुगंध किसी भी व्यक्ति के मन को मोह लेती है। ऐसे में अगर आप कीड़े मकोड़े या मच्छरों से परेशान हैँ तो लेमन ग्रास के पौधे को अपने घर पर जरूर लगाएं क्युंकि ये इन्हें घर से दूर रखने में मदद करते हैँ। साथ ही साथ एक खास बात और भी है कि लेमन ग्रास क़ी महक व्यक्ति के मूड को फ्रेश और तारों ताज़ा रखती है।

पुदीना का पौधा

पुदीने के स्वाद और इसकी रेफ़्रेशिंग महक के बारे में शायद ही हमें आपको बताने कि भी जरूरत पड़े। वैसे तो इसकी सदाबहार महक से 24 घंटे घर महकता हुआ रहता है और कभी भी इसकी चटनी का सेवन भी कर सकते हैँ। लेकिन क्या आपको है कि अगर से पौधा घर पर है तो मच्छरों कि समस्या को जड़ से खत्म करने में ये असरदार साबित होता है। ऐसे में अपने घर में पुदीने के पौधे को जरूर लगाएं।