मारुति सुजुकी एक ऐसा ब्रांड है जो की अपने कस्टमर को कैसे लुभाए रखना है अच्छे से जानती है। मारुति सुजुकी डिजायर अपने आप में इसका मिसाल है। यह गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार है जिसको की आम लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं।

पिछले कुछ सालों से सेडान कारों के सेल्स में कमी देखी जा रही है। कंपनी ने इसको दूर करने के लिए सुजुकी डिजायर में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहें हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।

कब होगी नई डिजायर लॉन्च

मारुति सुजुकी अपने सबसे ज्यादा सेलिंग सेडान कार डिजायर को ने अंदाज में लॉन्च करने रही है। इसके लॉन्च होने की संभावित तिथि 11 नवंबर रखी गई है जहां इसको लोगों के बीच लॉन्च किया जाएगा। इस अपडेटेड कार में आपको कई एक्सटीरियर चेंजेस के साथ इंटीरियर चेंजेस देखने को मिल सकती है। यह अन्य गाड़ियों से थोड़ी अलग हो सकती है।

मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत

मारुति सुजुकी अपने अरीना शोरूम पर इसको बेचने के लिए लिस्टेड करेगी। पहले इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू होती है और 9.40 लाख रुपए तक ex शोरूम प्राइस रखी गई है। आज कल इन सभी कारों पर त्योहारों के कारण अच्छा खासा डिस्काउंट चल रहा है।

यह कार चार वेरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXi+ में आती हैं। इस कारण पर फिलहाल 10000 से लेकर 15000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी चल रहा है।

क्या है पुराने मॉडल पर स्कीम

मारुति सुजुकी के डीलर्स अपने अपने शोरूम के स्टॉक को लॉन्च से पहले खत्म करने के लिए अलग अलग स्कीम का रहें हैं ताकि वह नए डिजायर लॉन्च होने पर उसको बेचने के लिए मंगवा सके। यदि आपको मारुति सुजुकी का पुराना मॉडल में से कोई पसंद है तो आप इस समय इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

एक्सपर्ट्स का दावा है कि ने डिजायर लोगों को काफी हद तक अटैक कर सकती है। इसके एक्सटीरियर अपडेट और केबिन अपडेट के बाद नए डिजायर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। अगर आपका बजट कम है तो आप इन ऑफर्स का इस्माल कर कार पुराने मॉडल को खरीद सकते हैं।

क्या होगी नई डिजायर की कीमत

मारुति सुजुकी ने 2024 के नए डिजायर की कीमत को लोगों के लिए 7 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक रखा है। यह सेडान आपको 1.2 लीटर और 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। पहले के समय में इसमें आपको 1.2 लीटर के साथ 4 सिलेंडर इन्होंने मिल जाता था।

इस बार मारुति सुजुकी डिजायर लोगों के बीच अपना तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस समय सेडान कारों में डिजायर सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार मानी जाती है जो की होंडा अमेज और ह्युंडई ओरा को अच्छा खासा टक्कड़ देती हुई नजर आती है। यदि आप चाहें तो पुराने मॉडल्स को डिस्काउंट पर अभी खरीद सकते है यदि आपका बजट कम है तो।