Money Vastu Tips: अगर आप धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी को प्रशन्न करना चाहते हैँ तो इसके लिए अक्सर कई सारे तरह तरह के उपायों को अक्सर अपनाते रहते होंगे। जिससे भगवान प्रसन्न होकर कृपा बरसाएँ और धन से जुड़ी सभी समस्यायों और दिक्क़तों को दूर कर दें और पूरे जीवन कभी आप आर्थिक समस्या का शिकार न हों।

वैसे कहा जाता है कि चाहे धन के देवता कुबेर जी हों या माता लक्ष्मी जी ये दोनों ही काफी ज्यादा दयालु स्वाभाव के होते हैँ और भक्त जनों से चाहे कितना भी क्रोधित क्यों न हों इन्हें कभी भी किसी समस्या में नहीं देख सकते हैँ।

लेकिन फिर भी भक्त जनों को प्रयास करना चाहिए कि माँ लक्ष्मी जी और कुबेर जी को क्रोधित करने वाले इन कार्यों को भूल कर भी न करें।

भोजन बीच में छोड़ देने कि खराब आदत

शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जो भी लोग भोजन को बीच में ही छोड़ देते हैँ ऐसे लोगों को माँ लक्ष्मी जी सहित कुबेर जी के क्रोध का सामना करना पड़ता है। कहा जाता है कि सदैव भोजन को पूर्ण करके ही उठना चाहिए। कभी भी आधे अधूरे में खाने को नहीं छोड़ना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैँ तो जीवन में बरकत रुक जाती है।

नमक

यदि आप किसी भी व्यक्ति को अपने हाथों से नमक देते हैँ तो ये ऐसा करने से भी आपको बचना चाहिए, क्युंकि नमक को हाथ में देना बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। यदि आप बार बार इस आदत को दोहराते हैँ जो जीवन में कष्ट आना और आर्थिक समस्या आना तो तय है।

साफ सफाई

धन के देवता कुबेर जी हों या लक्ष्मी जी दोनों को ही साफ सफाई बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में अगर आपके घर में  गंदगी रहती है तो यहाँ भगवान कभी नहीं आते हैँ।

रात के समय दूध या दही किसी को न दें

यदि मान्यता के अनुसार मानें तो रात्रि के समय खासतौर पर किसी भी व्यक्ति को दूध या दही देने से अवॉयड करना चाहिए। लेकिन इन्हें आप शाम के समय किसी को जरूरत पड़ने पर दे सकते हैँ।