KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बीते तीन सीजन से लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं और तीनों सीजन वह इस टीम के कप्तान के तौर पर खेलते दिखाई दिए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस टीम ने उन्हें आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। खबरों की मानें तो एलएसजी (LSG) राहुल को रिलीज करने जा रही है। ऐसे में वह अपनी होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

RCB की ओर से खेल सकते हैं KL Rahul

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) पहले भी आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन बीते तीन सीजन से वह लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा रहे थे। हालांकि लास्ट सीजन जब उनकी टीम काफी बुरी तरह हारी थी, तो टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें काफी कुछ कहा था, जिसके बाद से ही खबरें आने लगी थी कि वह इस टीम के साथ कंटिन्यू नहीं करेंगे और अब हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है की एलएसजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। खबरों की माने तो एलएसजी तीन अन्य खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है। ऐसे में वह आरसीबी में जा सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर रही एलएसजी

हाल ही में आई खबर के अनुसार आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स अपनी टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन के साथ ही साथ आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन कर सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर रिटेंशन लिस्ट सामने नहीं आई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर जल्द ही रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर तय की गई है। लेकिन अगर केएल आरसीबी में जाते हैं तो यह तमाम आरसीबियन्स के लिए काफी बड़ी खबर होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका, राहुल-पंत होंगे बाहर