IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सेशन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जिसे लेकर फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह दिख रहा है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. रिटेंशन लिस्ट में कई टीमों ने अपने फैसलों से चौंकाया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर सबको चौंका दिया.

इस बीच ऋषभ पंत को रिटेन किए जाने के पीछे क्या वजह रही, यह जानकारी सामने आई है. एक एक रिपोर्ट्स से पता चला कि पंत सह-मालिक जीएमआर के द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से काफी नाराज बताए जा रहे थे. इसलिए ऋषभ पंत का मन इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलने का नहीं था. उनके नाखुश होने की वजह क्या थी, यह सब आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

क्यों नाखुश थे ऋषभ पंत?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज किए जाने के बाद तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत काफी दिनों से टीम के फैसलों से नाखुश थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो ऋषभ पंत हेमंग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को डीसी में क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त करने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

इसके साथ ही ऋषभ पंत जीएमआर ग्रुप द्वारा उनकी शक्तियों पर अंकुश लगाए जाने से भी नाखुश बताए जा रहे थे. इसके आगे बताया कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पंत से कप्तानी छीनने और अक्षर पटेल को सौंपने का प्लान कर रही थी. इन सभी आशंकाओं को देखते हुए ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहने का मन नहीं था. हालांकि, ऋषभ पंत को 2016 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऑक्शन के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया गया था. उन्हें पिछली दो मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया गया था।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को किया रिटेन

उधर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की रिटेंशन लिस्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रही. काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)से रोहित शर्मा नाराज बताए जा रहे हैं, लेकिन रिटेंशन लिस्ट में ऐसा कुछ नहीं दिखा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान रिटेन कर सबको चौंका दिया. एमआई (MI) ने सूर्य कुमार यादव और बुमराह भी रिटेन कर सबको चौंकाया.