Basit Ali Reaction On Rishabh Pant: विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिलीज कर सबको चौंका दिया. अब दिसंबर महीने में IPL AUCTION 2025 होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाई जा सकती है. इस लिस्ट में एक नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी शामिल है. माना जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों में होड़ भी देखने को मिल सकता है.

इस बीच अधिकतर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बिकने की उम्मीद लगा रहे हैं. हालांकि, उनके ऊपर कितनी बोली लगते हैं यह तो IPL AUCTION 2025 के बाजार में ही पता चलेगा. इस बीच पाकिस्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) ने बड़ी बात कही है. उन्होंने ऋषभ पत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ भी की है. बासित अली ने तारीफ करते हुए जा कहा, वह सब आप नीचे जान सकते हैं.

बासित अली ऋषभ पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे

पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बासितल अली (Basit Ali) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीख में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उनहोंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 60 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 64 रन का योगदान देने का काम किया. मैं इस बच्चे के बारे में क्या कह सकता हूं कि लोग कहेंगे कि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में ऋषभ पंत को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे, लेकिन मेरी राय अलग है.

बासित अली ने कहा कि IPL AUCTION में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपये मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहा था तो ऐसा लग रहा था जैसे पिच सपाट है. जहां बल्ले से रन बनाना आसान है. वह आसानी से बड़े शॉट लगा रहा था, लेकिन वह अपने शॉट सिलेक्शन को लेकर बहुत चालाक है, वह जानता है कि जिस क्षेत्र में वह कमजोर है, उधर शॉट नहीं खेलना है. उन्होंने कहा कि इसी पिच पर बाकी बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आए. इसी का नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को 3-0 से सीरीज हरा दिया.

दिल्ली कैटिल्स से रिलीज हो चुके पंत

जानकारी के लिए बता दें कि 31 अक्टूबर 2024 को आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों ने रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जारी की. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम ऋषभ पंत का था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को रिटेन कर दिया. फैंस को यह किसी बड़े झटके की तरह लगा. अब ऋषभ पंत का फ्यूचर किस टीम में होगा, यह देखने वाली बात होगी.