IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. IPL 2025 में हिस्सा लेने जा रही सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जारी कर दी है. सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की चर्चा चल रही है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma)और मौजूदा नेतृत्व संभाल रहे हार्दिक पांड्या को भी रिटेन कर सबको चौंका दिया है. कमाल की बात यह है कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा से ज्यादा कीमत में रिटेन किया गया है. यह बात फैंस को भी हजम नहीं हो पा रही है.

सबसे ज्यादा कीमत में तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया गया है. सूर्य कुमार यादव को भी मुंबई ने रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में जगह दी है. किसे कितने रुपये देकर रिलीज किया गया, यह सब नीचे आसानी से जान सकते हैं.

किस खिलाड़ी को कितने रुपये देकर किया गया रिटेन?

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए. फ्रेंचाइजी की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया. सूर्य कुमार यादव को भी इतनी ही कीमत में रिटेन करने का काम किया गया. रोहित शर्मा को दोनों खिलाड़ी से 5 लाख रुपये कम 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.

तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया है. वहीं, तिलक वर्मा को फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन करने का काम किया गया. टीम ने पांचों कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक अनकैप्ड खिलाड़ी को जोड़ने का काम कर सकेगी.

रोहित शर्मा को चल रही थी रिलीज की खबरें

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को रिलीज करने की खबरें काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही थी. लेकिन इन खबरों की आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की थी. कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में रखेगी. जब मुंबई की ओर से पांच खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी की गई तो रिलीज करने की सारी अफवाहों पर विराम लग गया. आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) दिसंबर में होना तय माना जा रहा है.