IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) दिसंबर में होना तय माना जा रहा, जिससे पहले सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जारी कर दी है. नएन नियमों के के अनुसार प्रत्येक टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. राजयस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) ऐसी टीम बनीं, जिन्होंने पूरे 6 खिलाड़ी रिटेन किए.

कुल मिलाकर सभी टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस बार कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनकी किस्मत चमक गई. मतलब जिनकी पहले लाखों में कीमत रही, वो करोड़पति बन गए. इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल पर जमकर पैसों की बारिश हुई. वे पिछले आईपीएल (IPL) में कुल 20 लाख रुपये में खेले थे, लेकिन नई सैलरी 14 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. इससे उनके चाहने वालों के चेहरे पर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

कई खिलाड़ी बने करोड़पति

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) ने ध्रुव जुरेल (dhruv jurel)को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. इस बार उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन करने का काम किया गया है. इस हिसाब से उनकी सैलरी में 70 गुना बढ़ोतरी हुई है जो किसी बड़े तोहफे की तरह है. इसी साल ध्रुव जुरेल (dhruv jurel) ने भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था. इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.

इस लिस्ट में अकेले ध्रुव जुरेल (dhruv jurel) ही नहीं बल्कि कई और नाम भी शामिल हैं. मयंक यादव (Mayank Yadav) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनकी पुरानी सैलरी 20 लाख रुपये थे. रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटने किया है, जिनकी पुरानी कीमत 20 लाख रुपये रही.

रिंकू सिंह पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई. उन्हें इस बार 13 करोड़ रुपये में आरसीबी (RCB) ने रिटेन किया है. उनकी पुरानी सैलीर 55 लाख रुपये थी. वहीं, साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस (gujarat titans) ने 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनकी पुरानी सैलरी 20 लाख रुपये थी

दूसरे देशों के खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत

रिटेंशन लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर ही नहीं, विदेशी प्लेयर्स पर खूब नोटों की बारिश हुई. दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को पिछले वर्ष की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. अब उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए फ्लॉप रहने वाले स्टब्स ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन 54 की औसत और 192 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाने का काम किया था. वह मैदान के हर कोने में शॉट खेलने का हुनर रखते हैं.