भारत की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Tata Motars कंपनी का बोलवाला है, जिसकी गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. क्या आपको पता है कि एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल Electrci गाड़ियों में 65 फीसदी हिस्सेदारी अकेले Tata motars की बताई जाती है.

अब Tata Motars को रुतबा कम करने को बाकी कंपनियों ने भी Electric Cars के उत्पादन को बढ़ाने का फैसला लिया है. मार्केट में अब जल्द ही Hyundai Creta Electric लॉन्च होने वाली है. Hyundai creta Electric को अब बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. gaadiwaadi में पब्लिश हुई खबर के मुताबिक, इस गाड़ी को आगामी साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

Hyundai Creta Electric के फीचर्स

Hyundai Creta Electric गाड़ी के फीचर्स भी एकदम दमदार रहने की उम्मीद है. Electric कार में 45kWH की बैटरी पैक शामिल किया जा सकता है. यह 138bhp की मैक्सिमम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Creta Electric की रेंज भी एकदम जबरदस्त रहने की संभावना है.

इसे ग्राहक एक बार चार्ज करने पर 400 किमी तक चला सकते हैं. यह रेंज काफी बढ़िया मानी जा रही है. Electric SUV में अपडेटेड सेंटर कंसोल होने की संभावना है, जिसमें 2 कप होल्डर और ऑटो होल्ड रह सकता है, इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड सीट के लिए कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक बटन भी शामिल किया जा सकता है. Hyundai Creta Electric गाड़ी में इंफोटेनमेंट और इस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप को सहारा देने का काम करेगी.

Hyundai Creta Electric की कितनी कीमत?

Hyundai Creta Electric की लॉन्चिंग के बाद खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ सकती है. ईवी की एक्स-शोरूम में कीमत की बात करें तो 20 लाख रुपये से शुरू होकर 28 लाख रुपये तक जा सकती है, जो बाकी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर सकती है. इसे जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.कीमत तो आम आदमी के बजट से बाहर रहने की संभाना है, दूसरी तरफ से Hyundai Creta Electric का मुकाबला टाटा हैरियर ईवी, टाटा कर्व, और मारुति ईवीएक्स जैसी गाड़ियों से हो सकता है.