New Delhi: देश कि राजधानी दिल्ली से एक और मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल, एक बार फिर से निक्की यादव और श्रद्धा वाकर जैसा दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। दरअसल, नंगालोई इलाके में शादी के लिए दबाव बनाने पर एक व्यक्ति ने दो दोस्तों कि सहायता से प्रेमिका कि गला दबाकर हत्या कर डाली। फिर शव को ले जाकर रोहतक में दफना दिया। पुलिस आरोपियों कि तलाश कर रही है और आरोपियों कि निशानदेही पर दोपहर के गुरूवार को खेत में से शव को बरामद कर लिया है। अब मामले में एक और अन्य आरोपी कि तलाश कि जा रही है।

दो वर्षों पहले हुई थी मुलाक़ात 

यदि जानकारी के मुताबिक मानें तो 20 साल कि सोनिया अपने पेरेंट्स एवम बड़े भाई के संग नांगलोई इलाके में रहती थीं। करीब दो साल पहले उनकी मुलाक़ात संजू उर्फ़ सलीम से हुई थी। सलीम आस पास के फैक्ट्री में ही काम करता था। इसी समय उसकी मुलाक़ात युवती से हुई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। सोनिया के फैमिली को इस बारे में पता चल गया था। फिर सोनिया सलीम के ऊपर शादी का लगातार दबाव बनाने लगी।

करवा चौथ के दिन किया था प्लान 

जो अधिकारी जांच कर रहे हैँ उन्होंने बताया कि सलीम पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन सोनिया ने करवा चौथ का व्रत रखा था। उसने सलीम से कहा कि वे व्रत को तोड़ने उसके घर आएगी और उसके साथ ही रहेगी और कहीं नहीं जाएगी। जिसके बाद आरोपी सलीम ने पंकज और सोहित के संग मिलकर हत्या का प्लान रेडी किया। पंकज किराये कि कार लेकर आया फिर व्रत तोड़ने आई सोनिया को सोमवार तड़के चार बजे अपने घर के बाहर आने के लिए कहा।

ले ली सोनिया कि जान 

सलीम ने सोनिया को बताया कि वे लोग हमेशा के लिए चंडीगढ़ में ही बस जाएंगे। अब योजना के अनुसार ही आरोपी सोनिया को लेकर कार में रोहतक लेकर के जाने लगे। जहां मदीना गांव के पास आरोपियों ने लड़की का गला दबाकर मार डाला और गड्ढा खोद कर शव गाड़ दिया।

आधार कार्ड से गया पकड़ा 

ज़ब युवती को उसके परिवार जनों ने सुबह नहीं देखा तो उन्हें चिंता होने लगी, वहीं लड़की का फोन भी बंद जा रहा था। फिर सोमवार को परिवार जनों ने गुमसुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस इधर जाँच में जुटी थी और उस ओर सलीम अपने दोस्तों संग घूम फिर रहा था। इसके बाद जाँच के लिए पश्चिम विहार कि पुलिस ने सलीम और उसके दोस्त को तलाशी के लिए रोका। ज़ब तलाशी ली गई तो सोनिया के पिता का आधारकार्ड और दस्तावेज मिले।

लोकेशन बनी अहम सबूत 

ज़ब पुलिस जाँच कर रही थी तब पता चला कि सोमवार के भोर से लेकर के रोहतक तक आरोपियों और सोनिया के फोन कि लोकेशन एक साथ थी। इसलिए आरोपियों के ऊपर ज़ब दवाब बना तो उन्होंने हथ्या कि बात कबूल की। फिर पुलिस ने शव को बेहद बुरी हालत में बरामद किया। 

धर्म बदलकर मिलता था आरोपी 

सोनिया के परिवार वालों का कहना है की वे सलीम को संजू के नाम से जानते थे। परिजनों ने साथ साथ ये भी बताया कि हत्या के समय सोनिया सात माह कि प्रेग्नेंट थी। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस बात कि पुष्टि कि जाएगी।