HONOR Magic 7: अगर आप भी एक नया और प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदनें का सोंच हैं, तो HONOR Magic 7 आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। HONOR ने अपनी नई ‘मैजिक 7 सीरीज़’ में दो नए मॉडल – Magic 7 और Magic 7 Pro – लॉन्च किए हैं, जो दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और लाजवाब डिजाइन के साथ आते हैं। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में पूरे डिटेल्स में।

HONOR Magic 7 की कीमत

HONOR Magic 7 कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में अवेलबल है, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार है

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 4499 युआन (करीब 53,000 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज – 4799 युआन (करीब 56,650 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज – 4999 युआन (करीब 58,990 रुपये)
  • 16GB RAM + 1TB स्टोरेज – 5499 युआन (करीब 64,890 रुपये)

HONOR Magic 7 का डिस्प्ले और डिजाइन

HONOR Magic 7 में 6.78 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1264 × 2800 पिक्सल है। यह शानदार डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है और इसमें HDR10+ और 4320Hz PWM डिमिंग भी दी गयी है।

Read More: Vastu Tips: घर के इस जगह पर भूल कर भी न रखें पानी, आर्थिक तंगी के हो जाएंगे शिकार!

Read More: Hyundai Creta को दौड़कर खरीद रहे लोग, गजब लुक और फीचर्स के साथ भी आप लाएं घर

HONOR Magic 7 का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो HONOR Magic 7 सबसे लेटेस्ट Android 15 बेस्ड Magic UI 9.0 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो 3nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है और 4.32GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है।

HONOR Magic 7 का रैम और स्टोरेज ऑप्शंस

इस स्मार्टफोन की बात करें तो रैम और स्टोरेज की तो इस में LPDDR5X RAM का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे सुपर-फास्ट और पावरफुल बनाता है। HONOR Magic 7 में दो रैम वेरिएंट्स (12GB और 16GB) और तीन स्टोरेज ऑप्शंस (256GB, 512GB और 1TB) दिए गए हैं। यह फोन UFS 4.0 स्टोरेज टेक्निक के साथ आता है।

HONOR Magic 7 का कैमरा क्वालिटी

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो HONOR Magic 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का मेन कैमरा का दिया गया है और यह OmniVision OVH9000 सेंसर से लैस है। इसके साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलजाता है, जो 50x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इस शानदार स्मार्टफोनमें 50MP का फ्रंट कैमरा है।

Read More: Sarkari Naukari : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2400 से भी अधिक पदों पर आवेदन करने का दूसरा मौका, फटाफट करें आवेदन

Read More: रॉयल एनफील्ड ने नई धमाकेदार बाइक क्लासिक 650 से पर्दा उठाया, जानें इसके फीचर्स और कीमत

HONOR Magic 7 का बैटरी और चार्जिंग

बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो HONOR Magic 7 में 5,650mAh की लाजवाब बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 80W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप इसे वायरलेस तरीके से भी स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।