नई दिल्लीः देशभर में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं जो दमदार माइलेज के साथ शानदार लुक में गदर मचाने का काम कर रही हैं. भारत में कई SUV ऐसी हैं जो लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. Maruti Suzuki Brezza से लेकर Tata Punch और Maruti Fronx तक तहलका मचा रही हैं. इन SUV गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है. कीमत भी सबकी 10 लाख के अंदर है और माइलेज एकदम फाड़ू है.

SUV की लंबाई भी 4 मीटर से कम है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. आप बिल्कुल भी SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. हम नीचे कुछ शानदार गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे.

Maruti Brezza SUV बढ़िया विकल्प

भारत में नंबर 1 पर चल रही Maruti Brezza SUV लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. Maruti Brezza SUV की शोरूम में में कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी का माइलेज भी एकदम शानदार है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. Maruti Brezza SUV के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस मॉडल के सीएनजी (CNG) के माइलेज की बात करें तो 25.51 किलोग्राम है. माइलेज की वजह से ही यह वेरिएंट हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है, जिसे समय रहते खरीदकर घर ला सकते हैं.

Tata Punch SUV बनी लोगों की पसंद

Tata Punch SUV लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इस गाड़ी का माइलेज(CNG) भी एकदम जबरदस्त और कीमत कम है. Tata Punch SUV की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से निर्धारित है. पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसके अलावा Tata Punch SUV के सीएनजी (CNG) वेरिएंट का माइलेज 27 किलोमीटर प्रति ग्राम तक निर्धारित किया गया है.

Maruti Fronx भी जीत रही दिल

Maruti Fronx भी ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है, जिसे खरीदने को लोगों में होड़ मची हुई है. यह गाड़ी एक्स शोरूम 7.51 लाख रुपये से आरंभ होती है. Maruti Fronx पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.89 किलोमीटर प्रति लटीर तय है. इसके अलावा सीएनजी (CNG) वेरिएंट की माइलेज की बात करें तो 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

Tata Nexon मचा रही धमाल

देश और दुनिया में पहचान बनाने वाली Tata की Nexon गाड़ी लोगों के दिल पर राज कर रही है. Tata Nexon SUV की कीमत 8 लाख रुपये शुरू होती है, जो हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है. वहीं, Tata Nexon पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो 17.5 किलोमीटर तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक तय की है. सीएनजी (CNG) वेरिएंट का माइलेज 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.