Diwali Car Discount Offers: भारत में अब त्योहारी बेला चल रही है, जिसकी वजह से मार्केट में भी ग्राहकों की खूब भीड़ दिख रही है. ऑटो इंडस्ट्री में अब गाड़ियों और बाइक्स की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर आप गाड़ी की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ऑफर पर खरीदकर घर ला सकते हैं. देश की बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के कई वेरिएंट पर अब बंपर छूट दी जा रही है, जिस मौके का आप फायदा उठा सकते हैं.

मारुति की किसी भी गाड़ी को खरीदने की आप इच्छा रखते हैं तो फिर समय खराब ना करें. हम आपको मिल रहे ऑफर की डिटेल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. बंपर छूट पर आप मारुति की गाड़ियां खरीद सकते हैं. आप जानना होगा कि मारुति की किन गाड़ियों पर छूट दी जा रही है, जिससे लोगों का कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

Maruti Suzuki Brezza पर मिल रही बंपर छूट

देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी ब्रेजा की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिस मौके का आप लाभ ले सकते हैं. इस गाड़ी को आप कुल 25,000 रुपये तक की छूट साथ खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. डीलरशिप लेवल पर आप इन ऑफर्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इसके साथ ही एसयूवी की एक्स-शोरूम का रेट 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 13.98 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है.

मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की वैगनआर गाड़ी पर दिवाली से पहले तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. सुजुकी वैगन आर को खरीदकर आप पैसों की बचत कर सकते हैं. गाड़ी पर 45,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही वैगन आर CNG को खरीदने पर भी छूट दी जा रही है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वैगन आर मारुति की बेस्ट सेलिंग गाड़ी में मानी जाती है. गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये तक रहती है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी भी छूट पर खरीदें

देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार मारुति स्विफ्ट का नया मॉडल कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. इस गाड़ी को ग्राहको कुल 35,000 रुपये की छूट पर खरीदने का काम कर सकते हैं. नई स्विफ्ट सीएनजी पर भी 15,000 रुपये की छूट का फायदा दिया जा रहा है. लेटेस्ट स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये और 9.44 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है.