Discount Offer December 2024: दिसंबर अब आधा आ चुका है, जो साल 2024 का आखिरी महीना भी है. किसी भी वर्ष का आखिरी महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों (automobile company) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. अब कई कंपनियों वाहनों (automobile vehicles) के स्टॉक खत्म करने के लिए बंपर ऑफर (Bumper Offer) दे रही है, जहां लोग खरीदारी करने को उमड़ रहे हैं. ओला कंपनी से लेकर टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS Electric Scooter) पर बंपर फायदे दिए जा रहे हैं.

क्या आपको iQube पर 100 प्रतिशत कैशबैक का फायदा (Cashback Benifits) दिया जा रहा है, जहां ग्राहक मौके का फायदा उठा सकते हैं. जानकारी खुशी होगी कि कावासाकी भी अपनी शानदार बाइक्स पर बंपर ऑफर लाई है. इस महीने इस ब्रांड बाइक्स पर 15,000 रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

इस बाइक पर मिल रही छप्परफाड़ छूट

देश की बड़ी ऑटो कंपनी (auto company) में शुमार कावासाकी Ninja 300 बाइक पर बंपर छूट मिल रही है, जो किसी सुनहरे मौके की तरह है. Ninja 300 बाइक की शोरूम में कीमत 3.43 लाख रुपये तक निर्धारित है. कंपनी इस ट्विन-सिलेंडर बाइक को सबसे किफायती कीमत में बेचने का काम कर सकते हैं. इंडिया में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है.

इसके साथ ही कंपनी की इस मोस्ट सेलिंग वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इससे निंजा 300 की कीमत कम होकर 3.13 लाख रुपये हो गई है, जो मौका आप हाथ से ना जाने दें. लोग गजब ऑफर के साथ इसकी खरीदारी कर सकते हैं.

यह बाइक भी सस्ते में खरीदें

वहीं, आप कावासाकी Ninja 500 पूरी तरह से विदेश में निर्मित की ई है. यह बाइक भी ग्राहकों का दिल जीतने का काम करती है. भारतीय बाजार में Ninja 500 की कीमत 5.24 लाख रुपये निर्धारित है. वहीं, इस मोटरसाइकिल पर भी 15,000 रुपये तक का डिस्काउं दिया जा रहा है.

डिस्काउंट के बाद बाइक का प्राइस कम होकर 5.09 लाख रुपये हो गया है. Versys 650 पर भी फायदे दिए जा रहे हैं. बाइक की कीमत ऑफर से पहले 7.77 लाख रुपये तय थी. 30,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 7.47 लाख रुपये रह गई है.