Cyclone Dana Updates: चक्रवात तूफान ‘दाना’ की दस्तक से पहले ही पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में आंधी-तूफान का असर देखने को मिल रहा है. ओडिशा के तटीय स्थानों पर तूफान के साथ भारी बारिश देखने को मिल रही है. शमशेरगंज और फरक्का इलाकों में आंधी-तूफान की चपेट में  आने से तीन नाव पलट गईं. जहां 16 मछुआरे लापता हो गए हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तमाम जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.

तूफान के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों के साथ कोलकाता से कुछ उड़ानें भी रद्द करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल में संभावित तूफान को देखते हुए करीब एक लाश से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सरकार की तरफ से राहत शिविरों को बनाया गया है, जहां प्रभावित लोगों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

इन राज्यों में हो रही बारिश

चक्रवात तूफान और बारिश कई राज्यों में देखने को मिल रही है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. तूफान के चलते असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में बादलों की गरज और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. इसके साथ ही मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

तीन नाव डूबी, 16 मछुआरे लापता

चक्रवात तूफान दाना के आने से पहले पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज सहित कई हिस्सों में आंधी के साथ तूफान का दौर जारी है. अब इसकी चपेट में आकर तीन नाव डूब गईं, जिसमें 16 मछुआरे लापता हैं. सभी लापता मछुआरों की तलाश के लिए कोशिश की जा रही है. मछुआरों के दल के साथ 10 से 12 साल के कई बच्चे भी नाव में थे. प्रशासन की ओर से मना करने के बाद भी मछलियां पकड़ने निकले थे.

पश्चिम बंगाल में लोगों की सुरक्षा में जुटा प्रशासन

चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को भी तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही तटवर्ती जिलों में फेरी सेवा निलंबित हैं. स्थिति सामान्य होने तक यह सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. राज्य सरकार ने तटीय इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही को नियंत्रित करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है.