नई दिल्लीः TVS Jupiter 125 स्कूटर को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बहुत उत्साह बना रहता है. मार्केट में इन दिनों दिवाली ऑफर (Diwali Offer) चल रहा है. TVS Jupiter 125 स्कूटर को आप बहुत ही सस्ते में खरीदक घर ला सकते हैं. क्या आपको पता है कि TVS Jupiter 125 स्कूटर पर इन दिनों फाइनेंस प्लान (Finance Plan) दिया जा रहा है.

फाइनेंस प्लान (Finance Plan) के जरिए बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. खरीदारी करने के बाद TVS Jupiter 125 पर आपको हर महीना EMI भरनी पड़ेगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इस स्कूटर का माइलेज भी एकदम गदर है. इसके तमाम फीचर्स ऐसे हैं जो आधुनिक तकनीकी से लैस हैं. लोगों में TVS Jupiter 125 की खरीदारी को लेकर उत्साह भी बना रहता है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.

टीवीएस जुपिटर 125 के फीचर्स

TVS Jupiter 125 स्कूटर के फीचर्स भी एकदम खास हैं जिसकी खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं. इस पॉपुलर स्कूटर के भारत में ड्रम अलॉय, डिस्क और स्मार्टकनेक्ट जैसे 3 वेरिएंट आराम से मिलते हैं. इनकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस क्रमश: 79,299 रुपये, 84,001 रुपये और 90,480 रुपये निर्धारित है. ऑन रोड होने पर कीमत में बढ़ोतरी हो जाती है. TVS Jupiter 125 में 124.8 सीसी का इंजन भी जोड़ा गया है.

धमाकेदार वेरिएंट में 8.15 पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने का काम कर सकता है. TVS Jupiter 125 का माइलेज 57 kmpl है। इस स्कूटर में एलईडी लाइट्स, 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज आदि जोड़ने का काम किया गया है.

TVS Jupiter 125 ड्रम अलॉय की फाइनेंस प्लान

TVS Jupiter 125 स्कूटर को आप फाइनेंस प्लान पर बहुत ही कम कीमत में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इसके ड्रम अलॉय वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 93,626 रुपये तक तय की गई है. इस स्कूटर को आप कुल 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट में खरीदारी कर सकते हैं.

फिर बाकी रकम 73,626 रुपये लोन लेना आसानी से मिल जाएगा. स्कूटर पर लोगों को 10 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. तीन साल यानी 36 महीने तक 2,376 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. करीब 12,000 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे. आप ऑफर पर इसकी जल्द खरीदारी कर सकते हैं.