आज धनतेरस का त्योहार (Dhanteras festival) है, जिसे लेकर बाजारों को रंग-बिरंगी फुलझड़ियों से सजाया गया है. धनतरेस पर शानदार स्कूटर (Scooter) खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है. Honda Activa 6G से लेकर TVS Jupiter और Suzuki Access 125 स्कूटर को खरीदकर घऱ ला सकते हैं. यह सभी शानदार फीचर्स से लैस हैं. मार्केट में इन्हें खूब पंसद भी किया जाता है.

इन सभी स्कूटर्स की कीमत भी एक लाख रुपये के अंदर है. कम बजट वाले लोग भी आराम से स्कूटर की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि अगर आप स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें.

Honda Activa 6G सस्ते में खरीदें

Honda Activa 6G स्कूटर मार्केट में धमाल मचा रहा है, जिसे लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Honda Activa 6G की कीमत एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होकर 82,684 रुपये निर्धारित की गई है. देश के बाकी शहरों में प्राइस में कुछ अंतर रहता है. स्कूटर में 4-स्ट्रोक SI इंजन शामिल किया गया है. इससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर देखने को मिलती है. 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट किया जाता है. Honda Activa 6G में 5.3-लीटर फ्यूल भरवाया जा सकता है.

TVS Jupiter भी बना पसंद

धाकड़ ऑटो कंपनियों में शुमार TVS का Jupiter भी लोगों की पसंद बना हुआ है. TVS Jupiter ड्रम अलॉय वेरिएं की कीमत 73,700 रुपये से शुरू होकर 79,200 रुपये तक निर्धारित की गई है. वहीं ड्रम SXC की एक्स-शोरूम की कीमत 83,250 रुपये और डिस्क SXC की एक्स-शोरूम प्राइस 87,250 रुपये तक निर्धारित है, जो किसी बढ़िया मौके की की तरह है. आप स्कूटर की खरीदारी करने का मौका हाथ से ना जाने दें. दिवाली पर यह स्कूटर बढ़िया ऑप्शन है.

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 तीन वेरिएंट मार्केट में धमाल मचाने का कामकिया है. इनमें राइड कनेक्ट एडिशन, स्पेशल एडिशन और स्टैंडर्ड ये तीन मॉडल बाजार में बड़े स्तर पर मिल रहे हैं. राइड कनेक्ट एडिशन सात कलर वेरिएंट भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. Suzuki Access 125 स्टैंडर्ड चार कलर विकल्प मौजूद हैं.स्कूटर 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन शामिल किया गया है. राजधानी दिल्ली Suzuki Access 125 स्कूटर को एक्स-शोरूम प्राइस 80,700 रुपये तक में खरीद सकते हैं.