नई दिल्ली: Hero HF 100 बाइक आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर कतई भी समय खराब ना करें. इन दिनों Hero HF 100 बाइक पर ईएमआई ऑफर (EMI Offer) चल रहा है, जिसका आप सिंपल तरीके से फायदा उठा सकते हैं. इस दमदार बाइक को आप कुल 10,000 की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इस बाइक के तमाम फीचर्स और माइलेज भी एकदम शानदार है.

वैसे भी यह मॉडल गांव, कस्बों और शहरों में भी खूब पसंद किया जाता है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. आपने Hero HF 100 बाइक खरीदने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसकी वजह कि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप Hero HF 100 बाइक खरीदने का अवसर हाथ से ना जाने दें.

Hero HF 100 ईएमआई प्लान पर खरीदें

भारत की नामी ग्रामी ऑटो कंपनी (Auto Company) में गिने जाने वाली Hero की HF 100 बाइक को फाइनेंस प्लान (Finance Plan) पर सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस बाइक की कीमत की बात करें तो 68,000 रुपये निर्धारित है. राजधानी दिल्ली में इस बाइक को आप कुल 10,000 की डाउन पेमेंट (Down Panyment) पर खरीदकर घर ला सकते हैं. बाकी 58,000 रुपये का आपको लोन मिल जाएगा.

लोन की दरें 9.7 फीसदी होंगी. इसके बाद तीन साल यानी 36 महीने तक 1800 रुपये की ईएमआई ( EMI) भरने की जरूरत होगी. इस बाइक की कीमत दूसरे शहरों अलग हो सकती है. हालाकि, इसका एक्स शोरूम प्राइस 59,018 रुपये है, जो खरीदारी करने का मौका हाथ से ना जाने दें.

Hero HF 100 के फीचर्स और माइलेज

धमाकेदार Hero HF 100 बाइक के फीचर्स भी एकदम गजब के हैं, जो लोगों के बीच गर्दा मचाने का काम करकते हैं. बाइक में 97.2 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन शामिल किया गया है. इससे 5.9 kW की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क जनेरेट करने का काम करता है. Hero HF 100 की हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Hero HF 100 में 9.1 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है. यह बाइक 70 kmpl का माइलेज भी प्रदान करती है. बाइक का वजन 110 किलोग्राम है. लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1045 mm निर्धारित है. इसके साथ ही Hero HF 100 में 130mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी देखने को मिलता है.