Vastu Tips: कई बार घर में इस तरह कि परिस्थिति बन जाती है कि बात बात पर लड़ाई – झगड़े जैसी प्रोब्लेम्स होना बहुत ही ज्यादा आम बात हो जाती है। लोग समझ ही नहीं पाते हैँ कि आख़िरकार उनके घर में क्यों लड़ाई झगड़े इतने हो रहे हैँ, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे कि सबसे बड़ी वजह हो सकती है कि वास्तु दोष कि समस्या।

कई बार जाने अनजाने के कारण घर में वास्तु दोष लग जाते हैँ। ऐसे में जानते हैँ कि इस तरह कि लड़ाई व झगड़ों से आप किस तरह से निजात पा सकते हैँ।

अपने घर में जरूर करें ये काम

जरूरत से ज्यादा नेगेटिविटी बढ़ने कि वजह से परिवार में लड़ाई झगड़ा बढ़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में हर तरह कि नेगेटिविटी से यदि आप निजात पाना चाहते हैँ तो एक कपड़ा लें उसे गीला करें इसमें एक स्पून नमक डालें और इस नमक को पूरे घर में फैला दें। ऐसा करने से लड़ाई झगड़ा और गृह कलेश कि स्थिति से निजात मिल जाएगा।

 

तेजी से बढ़ेगी घर के भीतर पॉजिटिविटी

यदि आप लोग अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी को पाना चाहते हैँ तो सभी चीजों को सही और व्यवस्थित तरीके से रखने कि बहुत ही जरूरत होती है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि आपके घर में चारों ओर पॉजिटिविटी बनी  रहनी चाहिए।

अपने घर के मुख्य द्वार पर करें ये काम

सुबह के समय पानी में थोड़ा सा हल्दी को मिक्स करके चारों ओर छिड़क देना चाहिए। इसके अलावा सुबह और शाम के समय दीपक जलाना नहीं भूलना चाहिए। इसके अलावा गंगा ज़ल का भी घर में छिड़काव करते रहें।

इन अहम बातों को ध्यान में रखना है जरूरी:

आपके घर में जितनी भी गंदगी है और कबाड़ का सामान है उसे एक जगह पर कभी इक्क्ठा नहीं होने देना है। या तो इम्हे फेंक दें या इसे बेंच दें। घर को हमेशा ही एक दम साफ सुथरा और प्रॉपरली क्लीन होना चाहिए। क्युंकि जहां भी गंदगी होती है वहां लक्ष्मी माँ नहीं आती है।इसके अलावा हर दिन माँ लक्ष्मी जी कि आरती करने से हर प्रकार कि आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।