Jyotish Upay For New Year: नया साल यानि कि फिर से नया दिन और एक खास शुरुआत। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए सफलता लेकर के आए साथ ही जीवन को खुशियों से भर दें। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों कि चाल और इनके प्रभाव को लेकर के भी कई सारे उपाय बताए गए हैँ, वो भी डिटेल में। जो भी व्यक्ति इन उपायों को मानते हैँ उन्हें जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैँ।

वहीं, नए साल यानि कि 2025 में कुछ ही शेष बचे हैँ। ऐसे में इसलिए तरह के प्रश्न मन में आना बहुत ही ज्यादा कॉमन है कि आने वाले नए साल यानि कि 2025 में हम क्या ऐसा करें जो कि ये शुभ साबित हो। या हमें जितने भी बचे या रुके काम हैँ वो भी पूरे हो जाएँ। ऐसे में आज हम कुछ आसान से उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जो आपके जीवन में ख़ुशी और समृद्धि लेकर के आ सकते हैँ।

जानिए इन उपायों के बारे में:

घर लेकर आएं ये खास चीजें

नया साल शुरू होते ही घर में ये चीजें लेकर के आएं ये बहुत ही ज्यादा शुभ होती हैँ। जैसे कि एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्ती शंख, पीतल का शंख। इन्हें घर के भीतर रखने से न केवल माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही भगवान कुबेर जी भी अपनी कृपा बरसाएंगे।

शनिदेव जी को चढ़ाएं तिल का तेल

शनिदेव जी को यदि खुश करना चाहते हैँ तो प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के दिये को जलाएं। साथ ही उड़द कि डाल के साथ रोटी गाय और कुत्तों को खिलाएं। ये उपाय शनि दोष से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा।

हनुमान जी में चढ़ाएं सिंदूर

शनिदेव जी को शनिवार के दिन सिंदूर चढ़ाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। साथ ही हनुमान जी को भी जो भी व्यक्ति सिन्दूर चढ़ता है उसपर सदैव शनि देव जी कि कृपा होती है। हनुमान चालीसा को पाठ करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

पीली सरसों से माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न 

नए साल 2025 कि शुरुआत में माँ लक्ष्मी जी को ख़ुश करना चाहते हैँ तो पीली सरसों बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। इसके लिए एक छोटा सा उपाय करना होगा। इसके लिए कटोरी में कपूर जला लें। साथ ही लक्ष्मी माँ कि आरती भी करें वो भी हर शुक्रवार के दिन। ये प्रगति के रास्ते खोलने में मदद करती हैँ।