Electric Two Wheeler बाइक्स की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है. त्योहारी सीजन (Festive Season) में Pure EV की तरफ से भी लोगों को Electric Bikes पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. ग्राहक आराम से इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. ग्राहकों को ecoDryft और eTryst X मॉडल्स पर छूट प्रदान की जा रही है, जिसकी खरीदारी करने का सुनहरा मौका है.

Electric Bikes की रेंज भी एकदम शानदार है. इतना ही नहीं बाइक्स में फीचर्स भई एकदम शानदार शामिल किए गए हैं, जिनकी खरीदारी को लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आपके पास बाइक नहीं तो यह वेरिएंट बढ़िया विकल्प हो सकते हैं जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह हैं. Electric Bikes से संबंधित जुड़ी डिटेल आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Pure EV ecoDryft को डिस्काउंट पर खरीदें

Pure EV ecoDryft बाइक को आप डिस्काउंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 151 किमी की रेंज देगी. बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे तक का समय लगेगा. शोरूम में Pure EV ecoDryft की कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स शोरूम) से आरंभ होती है. हालांकि, 20,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसे आप 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

Pure EV eTryst X की कितनी कीमत

Pure EV eTryst X बाइक को भी ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 94 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 171 किलोमीटर तक रेंज देने का काम करती है. इलेक्ट्रिक बाइक Electric Bikes की बैटरी फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है. शोरूम में बाइक की कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स शोरूम) से आरंभ होती है. इसे 20,000 रुपये की छूट के बाद 1,29,999 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं.

जानिए कब तक चलेगा ऑफर?

मार्केट में Electric Bikes पर जो ऑफर मिल रहा है, इसका फायदा आप दिवाली के बाद तक ले सकते हैं. कंपनी के ऐलान के मुताबिक, यह डिस्काउंट ऑफर 10 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा.