नई दिल्लीः भारत के साथ-साथ दुनियाभर के देशों में अब बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) के उत्पादन पर काम चल रहा है. क्या आपको पता है कि Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (electric car) से पर्दा हटा दिया है. हालांकि, इस गाड़ी को अभी चीनी मार्केट में पेश किया गाय है. आगामी वर्ष जुलाई महीने में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
Xiaomi की गाड़ी का नाम YU7 होगा. इसकी रेंज और फीचर्स (range and features) एकदम अलग ही रहने वाले हैं. एक बार बैटरी फुल करने पर लंबी रेंज मिलेगी. तगड़ी रेंज वाली YU7 की कीमत कितनी रहने वाली है, अभी इस पर किसी ने पत्ते नहीं खोले हैं. भारत में भी इस गाड़ी को आगामी दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. गाड़ी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें नीचे जान सकते हैं.
भारत में कब लॉन्च होगी Xiaomi YU7
Xiaomi की YU7 को बेहद स्पोर्टी लुक है, जो ग्राहकों को काफी भा सकता है. यह इलेक्ट्रिक मॉडल रहने वाला है. इस गाड़ी की सीधी टक्कर टेस्ला मॉडल Y और BYD की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाला है. चीन में यह टेस्ला मॉडल Y का कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. गाड़ी बहुत ही एडवांस्ड रहने वाली है.
चीन के बाजारों में टेस्ला मॉडल Y को खूब पसंद करने का काम किया जा सकता है, जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है. TOI की रिपोर्ट की मानें तो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के मुताबिक, यह कोई आसान बिजनेस नहीं रहने वाला है. वैसे भी कंपनी सबसे पहले चीन बाजार पर फोकस करने का काम करेगी ,
गाड़ी के फीचर्स रहेंगे जबरदस्त
चीनी मार्केट में लॉन्च होने को तैयार नई Xiaomi YU7 के फीचर्स भी तमाम आधुनिक रहने वाले हैं. गाड़ी में लेटेस्ट डिजाइन वाले व्हील्स भी जोड़ने का काम किया जाएगा. इसकी वजह गाड़ी लुक अधिक स्पोर्टी रहने वाला है. 299 hp की पावर और 392 hp की पावर भी मिलगी. गाड़ी का कर्ब वजन की बात करें तो 2,405kg है. यह गाड़ी फुल चार्ज पर करीब 800 किमी की रेंज रहने वाली है.