विश्व में ऐसे कई खिलाड़ी बने है जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है । टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना बहुत बड़ी बात है । कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने शतक का अंबार लगा दिया है । ऐसे में आज हम आपको पाँच ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे है जिन्होंने एक  टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाया है । 

एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 63 पारियों में 5028 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 शतक जड़े हैं। बता दें कि  उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 29 शतक जड़े। 

दूसरे नंबर पर भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर है । उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले औऱ 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 13 शतक जड़े हैं।  गावस्कर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 34 टेस्ट शतक लगाए हैं। 

अगर तीसरे नंबर की बात की जाए ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 66 पारियों में 3417 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। स्मिथ अभी तक इस फॉर्मेट में 32 शतक जड़ चुके हैं। 

चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में 41 टेस्ट मैच खेले और 71 पारियों में 3636 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक जड़े। उन्होंने अपने करियर में कुल 15 टेस्ट शतक ही लगाए। 

पाँचवे नंबर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 39 मैच की 74 पारियों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। बता दें कि तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 

 

Latest News