नई दिल्लीः महिला आबादी को सामाजिक उन्नति व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मकसद से सरकार की तरफ से कई शानदार स्कीम (scheme) चलाई जा रही हैं. केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक और शानदार योजना की लॉन्चिंग कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (pm narender modi) ने एक कार्यक्रम के दौरान एलआईसी बीमा सखी योजना (lic bima sakhi yojana) लॉन्च की है.
इस योजना का फायदा बड़ी संख्या में महिलाओं को मिलने वाला है. योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को 7,000 रुपये वेतन और अलग से कमीशन भी दिया जाएगा. योजना से जुड़ने के बाद पहले तीन साल तक प्रशिक्षण दिया जाना है. हरियाणा के पानीपत में एक आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को यह बड़ी सौगात दी है. सरकार चाहती है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने. आवेदन करने के लिए कुछ उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है
एलआईसी बीमा सखी योजना से जुड़ी जरूरी बातें
हरियाणा के पानीपत में केंद्र सरकार की ओर से एलआईसी बीमा सखी योजना (lic bima sakhi yojana) किसी वरदान की तरह साबित होने वाली है. 18 से 70 साल तक की महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकती हैं. किसी भी एलआईसी की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करना चाहते हैं तो उम्र सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ और10वीं पास के लिए सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करने की जरूरत होगी. वहीं, योजना के अंतर्गत चयनित हो जाते हैं तो तीन साल की ट्रेनिंग करते हुए प्रथम वर्ष में 7,000 रुपये और दूसरे वर्ष में 6,000 रुपये दिए जाएंगे. तीसरे साल की ट्रेनिंग करते हुए 5,000 रुपये महीना राशि दी जाएगी. सबसे खास बात की बीमा के साथ महिलाओं को कमीशन का लाभ भी दिया जाएगा.
जानिए कितनी महिलाओं को किया जाएगा चयनित?
एलआईसी बीमा सखी योजना (lic bima sakhi yojana) देशभर में महिलाओं क लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. योजना के तहत देशभर से दो लाख महिलाओं को एजेंट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना है. पहले फेज में 35,000 को रोजगार दिया जाएगा. फिर 50,000 से महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाना है. महिलाएं यानी बीमा सखियां ग्रेजुए रहेंगी, उन्हें एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का अवसर दिया जाएगा. एलआईसी एजेंट या कर्मचारी की रिश्तेदार योजना में आवेदन मान्य नहीं होंगे.