नई दिल्लीः मौसम का मिजाज अब तेजी से बदल रहा है, जिसके चलते कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है. उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) हो गया है, जिससे कई पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश (snowfall and rain) का दौर देखे को मिल रहा है. मैदानी स्थानों पर भी बारिश (rain) होने से तापमान तेजी से नीचे सिकुड़ गया है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में जबरदस्त गिरावट की उम्मीद जताई है, जिससे ठिठुरन और भी बढ़ने वाली है. पूर्वोत्तर राज्य, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम,नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा में भी तापमान गिरने से सर्दी का सितम शुरू हो गया है.

इसके अलावा दक्षिण भारत के भी कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ देर रात बारिश (rain) होने से तापमान नीचे पहुंच गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई जगह शीतलहर तो कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (rain) होने की संभावना जताई है.

शीतलहर बनेगी आफत

आईएमडी (imd) के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन 10 और 11 दिसंबर को शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उत्तराखंड में आज शीतलहर की संभावना जताई है. पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 10 से 12 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की उम्मीद जताई है.

पश्चिमी राजस्थान में 10 से 13 दिसंबर के बीच, मध्य प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर शुरू होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज यानी 10 दिसंबर तक सर्दी की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल, सिक्कम, बिहार और झारखंड में 11 तारीख से 12 दिसंबर तक शीतलहर की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में में तापमान का स्तर गिरावट के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी है.

दक्षिण भारत में बारिश

आईएमडी ने दक्षिण भारत के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. कोस्टल आंध्र प्रदेश, माहे और रॉयलसीमा में भी बुधवार से शुक्रवार के बीच बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आने वाले गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रह सकता है.